IPL (Indian premiere league ) T20

IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग। इसकी शुरुआत साल 2008 में हुई। बीसीसीआई द्वारा इसे संचालित क्या जाता है। इस टूर्नामेंट में एक टीम दूसरी टीम के साथ दो मैच खेलती है। यानी दो राउंड होते है। इस टूर्नामेंट को भारत में काफी पसंद इया जाता है। आईपीएल का पहला सीज़न काफी शानदार रहा। आईपीएल का पहला मैच काफी शानदार रहा जिसमें कोलकाता और बैंगलोर के मुकाबले में कोलकाता के ओपनर बल्लेबाज ब्रेडों मुक्यूलम ने 158 रन कि शानदार पारी खेली थी। उस सीज़न का खिताब राजस्थान ने जीता था। आईपीएल ट्वेंटी ट्वेंटी फॉर्मेट में खेला जाता है। जब इस लीग की शुरुआत हुई तब ट्वेंटी ट्वेंटी फॉर्मेट को ज्याद्दा पसंद नहीं किया जाता था। आईपीएल से पहले साल 2007 में ट्वेंटी...