Posts

Showing posts from July, 2020

IPL (Indian premiere league ) T20

Image
                                                                                                      IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग। इसकी शुरुआत साल 2008 में हुई। बीसीसीआई द्वारा इसे संचालित क्या जाता है। इस टूर्नामेंट में एक टीम दूसरी टीम के साथ दो मैच खेलती है। यानी दो राउंड होते है। इस टूर्नामेंट को भारत में काफी पसंद इया जाता है। आईपीएल का पहला सीज़न काफी शानदार रहा। आईपीएल का पहला मैच काफी शानदार रहा जिसमें कोलकाता और बैंगलोर के मुकाबले में कोलकाता के ओपनर बल्लेबाज ब्रेडों मुक्यूलम ने 158 रन कि शानदार पारी खेली थी। उस सीज़न का खिताब राजस्थान ने जीता था।  आईपीएल ट्वेंटी ट्वेंटी फॉर्मेट में खेला जाता है। जब इस लीग की शुरुआत हुई तब ट्वेंटी ट्वेंटी फॉर्मेट को ज्याद्दा पसंद नहीं किया जाता था। आईपीएल से पहले साल 2007 में ट्वेंटी 20 वर्ल्ड कप हुआ था,जो  भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर जीता था। उस वर्ल्ड कप में भारतीय खेमे में युवा खिलाड़ी सामिल थे। सचिन , द्रविड़ जैसे खिलाड़ी जो की इस फॉर्मेट के खिलाफ थे।  लेकिन युवा जोश से भरी इन्डिया कि धोनी की कप्तानी में खेली उस टीम ने वर्ल्ड कप

अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत कब से हुई?

Image
सबसे पहला अन्तर्राष्ट्रीय मैच 1844 में यूनाइटेड स्टेटस ऑफ अमेरिका (USA) और कनाडा के बीच में एलिजियन फील्ड्स Hoboken new Jersey में खेला गया। 1859 में पहलीबार अंग्रेजी पेशेवरों की टीम विदेश दौरे पर रवाना हुई। इस टीम ने पहला दौरा ऑस्ट्रेलिया का किया। 1877 में इंग्लैंड पर्यटन टीमने ऑस्ट्रेलियाई इलेवन के खिलाफ दो मैच ऑस्ट्रेलिया में खेला।  इसी समय से टेस्ट मैचों की शुरुआत मानी जाती है। अगले ही वर्ष ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड का दौरा किया जो अच्छा रहा। इस दौरे में कोई टेस्ट मैच नहीं हुआ। 1882 में अबतक का सबसे प्रसिद्ध मैच OVAL में खेला गया। यहां से ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली THE ASHES  श्रुखला की शुरुआत हुई।  क्रिकेट की ऐसी ही खबरे जानने के लिए मेरा ब्लॉग CRICKET AND CRICKETERS पढ़ते रहिए।      जयहिंद The first international match was played between the United States of America (USA) and Canada in 1844, at the Alien Fields Hoboken new Jersey.  For the first time in 1859, a team of English professionals went on a foreign tour.  This team made their first to

World cricket network11

Image
Hello, दोस्तो मेरा नाम शखावत है।                   यह मेरा पहला ब्लॉग है। में अपने ब्लॉग world cricket network11 में cricket से जुड़ी सारी बाते यहां बताऊंगा। क्रिकेट की सुनी अनसुनी  बाते आपको यहां बताऊंगा। इंटरनेशनल क्रिकेट और खास कर भारतीय क्रिकेट के बारे में यहां सब कुछ जानने को मिलेगा। वर्ल्ड क्रिकेट से लेकर डोमेस्टिक क्रिकेट के बारे में यहां बताया जाएगा।  क्रिकेट के किस्से और क्रिकेट इतिहास के बारे में आपको यहां बताया जाएगा।                  क्रिकेट पूरी दुनिया में फैला हुआ है। हर बच्चे की चाहत होती है कि वह बड़ा होकर क्रिकेटर बने। आज कल महिला क्रिकेट भी काफी मात्रा में प्रसिद्ध हुआ है। बच्चे से लेकर बूढ़े भी क्रिकेट देखना पसंद करते है।  क्रिकेट के बारे कुछ भी जानने के लिए मेरे ब्लॉग पढ़ते रहिए।     Hello friends my name is Shakhawat.  Is my first blog, in my blog cricket and cricketers, I will tell you all the things related to cricket here.  Unheard of things I will tell you here.  You will get to know everything about international cricket and especially